Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल बोले - आबकारी नीति की आड़ में मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश हो रही है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल बोले - आबकारी नीति की आड़ में मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश हो रही है

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार ने उनकी सरकार की आबकारी नीति को लेकर उठ रहे सवालों और उपराज्यपाल द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है । केजरीवाल ने कहा कि इस आबकारी नीति की आड़ में अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि अब झूठे मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने की साजिश रची जा रही है । आशंका है कि सीबीआई जल्द मनीष को गिरफ्तार भी कर ले ।

विदित हो कि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में कई खामियां पाते हुए मुख्य सचिव ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है , जिसके आधार पर एलजी विजय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है । इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल मीडिया के सामने आए । केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि अब हमारे देश में नया सिस्टम बनाया जा रहा है कि पहले यह तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजा जाना है , फिर उसके खिलाफ साजिश रची है । 

वह बोले मैंने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा । मुझे खुद सरकार के लोगों ने बताया कि मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश रची जा रही है , जब मैंने उनसे मामला पूछा तो उनका कहना था कि अभी मामले देखा जा रहा है कि किस मामले में फंसाया जाए । 


उन्होंने कहा - दिल्ली में हमारे ऊपर जो केस बनाया जा रहा है , वह पूरा केस  झूठा है , इसमें रत्ती भर की भी सच्चाई नहीं है , मैं मनीष सिसोदिया को 22 सालों से जानता हूं वह एक ईमानदार और सच्चा आदमी है । हमारी पूर्व की सरकारों ने सरकारी स्कूलों का बेड़ागर्क कर दिया था , बड़ी संख्या में गरीब के बच्चों का भविष्य अंधकार में था । पहले यह था कि गरीब का बच्चा रिक्शा चलाएगा और अमीर का बच्चा अमीर बनेगा । पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री बने । उन्होंने जो काम किया , उसके बाद अब हाल यह है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गरीबों का बच्चा ही नहीं व्यापारियों के बच्चे भी पढ़ने की चाहत रखते हैं । 

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया देश के गरीब बच्चों का भविष्य बनाने के लिए सुबह 6 बजे स्कूल के निरीक्षण के लिए निकल जाते हैं । अब बताओ की कोई ऐसा आदमी क्या उल्टा काम करेगा । यह सोचने की बात है कि आखिर ये केंद्र सरकार हमारे पीछे क्यों पड़ी है । हमारे कई विधायकों को गिरफ्तार किया गया है । अब मनीष सिसोदिया का नंबर लगा रहे हैं । आखिर यह हम आम आदमियों के पीछे क्यों पड़े हैं ।

लेकिन अब हमें समझ आ गया है कि आखिर ये क्यों हमारे पीछे पड़े हैं । पूरा देश अब जान गया है कि आम आदमी पार्टी के लोग ईमानदार हैं। लेकिन ये लोग हमें भी अपने जैसा भ्रष्टाचारी बनाना चाहते हैं । उन्होंने केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग सावरकर के अनुयायी हो , जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी लेकिन हम भगत सिंह के मानने वाले लोग हैं , मर जाएंगे लेकिन डरेंगे नहीं ।

इतना ही नहीं जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है पूरे देश में आम आदमी पार्टी की आंधी आ गई है । अब हमें पूरे देश में फैलने से कोई नहीं रोक सकता । 

Todays Beets: